ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in पर जारी की जाएगी।
Santosh Kumar | December 12, 2024 | 06:54 PM IST
नई दिल्ली: सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। सैनिक स्कूल बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ सैन्य शिक्षा भी प्रदान करता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। अगर आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा है तो आप उसे सैनिक स्कूल में एडमिशन दिला सकते हैं। एडमिशन प्रक्रिया और परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी इस लेख में दी गई है।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए अधिसूचना एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in पर जारी की जाएगी। इसके जरिए छात्रों को सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश मिलता है।
एआईएसएसईई 2024 के आवेदन पत्र 7 नवंबर से 20 दिसंबर 2023 तक भरे गए थे। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए छात्रों को सैनिक स्कूल आवेदन पत्र भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए पंजीकरण शुल्क सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 650 रुपये और एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है। परीक्षा में बैठने से पहले छात्रों को पात्रता मानदंड भी जांचना चाहिए।
आमतौर पर सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन हर साल नवंबर से दिसंबर के बीच भरे जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनवरी के महीने में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाता है।
सैनिक स्कूल में प्रवेश मेरिट लिस्ट और परीक्षा की रैंक के आधार पर ई-काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। रिजल्ट के बाद छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जाती है। काउंसलिंग में सफल छात्रों को ही सैनिक स्कूल में प्रवेश मिलता है।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम एक से अधिक बार दी जा सकती है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए होती है, और इसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है।
आवेदन करने से पहले छात्रों को सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। इसके अनुसार छात्रों को आयु और शिक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण शर्तों का पालन करना होगा। इसका विवरण इस प्रकार है-
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में नामांकित होना चाहिए।
इसके अलावा सैनिक स्कूल में कक्षा 9 में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में नामांकित होना चाहिए।
Also readSainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
सैनिक स्कूल की फीस स्कूल दर स्कूल अलग-अलग होती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि छात्र किस सैनिक स्कूल में एडमिशन ले रहा है। छात्र अपनी पसंद का सैनिक स्कूल चुन सकते हैं और वहां की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
देश में वर्तमान में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं। इन स्कूलों का संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी करती है, जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है। सैनिक स्कूलों की फीस भी इसी सोसाइटी द्वारा तय की जाती है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolsociety.in है।