AISSEE 2025 Answer Key: सैनिक स्कूल फाइनल आंसर की exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जारी, जानें कब आएगा रिजल्ट?

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

उम्मीदवार सैनिक स्कूल आंसर की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे देख सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 20, 2025 | 07:49 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईएसएसईई) 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। कक्षा 6 और 9 में सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित सैनिक स्कूल 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की अब आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवार सैनिक स्कूल आंसर की 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे देख सकते हैं।

एआईएसएसईई 2025 परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई। इसके बाद 5 मई को सैनिक स्कूल 2025 प्रोविजनल आंसर की जारी की गई, जिस पर उम्मीदवारों को 7 मई तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया।

एनटीए ने सैनिक स्कूल 2025 की फाइनल आंसर की पीडीएफ प्रारूप में जारी की है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

Sainik School Result 2025: सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 जल्द

अब एनटीए ने विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद सैनिक स्कूल फाइनल आंसर की जारी कर दी है, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। रिजल्ट की बात करें तो सैनिक स्कूल 2025 रिजल्ट मई के चौथे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है।

उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपना सैनिक स्कूल 2025 रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही सैनिक स्कूल मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे।

Also read Sainik School Result 2025: सैनिक स्कूल रिजल्ट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जल्द, जानें अपडेट, पासिंग मार्क्स

Sainik School 2025: सैनिक स्कूल फाइनल आंसर की कैसे करें चेक?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से सैनिक स्कूल फाइनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं।
  • एनटीए सैनिक स्कूल आंसर की 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • सैनिक स्कूल 2025 आंसर की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
  • इसके माध्यम से परीक्षा में अपने अंको की गणना करें।
  • अंत में सैनिक स्कूल आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

आगे की प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा। अंतिम प्रवेश मेरिट सूची, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए सैनिक स्कूलों की वेबसाइट देखते रहें।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]