AIMA UGAT Result 2024: आइमा अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट aima.in पर जारी, काउंसलिंग जल्द होगी शुरू

AIMA UGAT स्कोर 2024 की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी।

एआईएमए यूजीएटी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एआईएमए यूजीएटी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 26, 2024 | 10:08 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने आज यानी 26 जून को AIMA अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (UGAT 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कॉलेज प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aima.in पर जाकर AIMA UGAT 2024 का रिजल्ट देख सकते हैं।

आइमा यूजीएटी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी। AIMA UGAT 2024 परीक्षा ऑफलाइन पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की गई थी। आइमा यूजीएटी का आयोजन एकीकृत MBA, BBA और BCA कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Background wave

AIMA UGAT 2024 परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, सेक्शनल अंक, कुल स्कोर, रैंक, उत्तीर्ण वर्ष जैसे विवरण दिए गए हैं। किसी भी विसंगति के मामले में उम्मीदवारों को सुधार के लिए परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर या ईमेल के माध्यम से AIMA हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

Also readUGC Defaulter University List: यूजीसी की डिफॉल्टर लिस्ट में 157 यूनिवर्सिटी के नाम, ऐसे देखें पूरी सूची

AIMA UGAT 2024 Result Out: काउंसलिंग

एआईएमए यूजीएटी काउंसलिंग की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी। यूजीएटी में भाग लेने वाले प्रत्येक संस्थान एक कट-ऑफ जारी करेंगे। यह कटऑफ सीट की उपलब्धता, उम्मीदवारों की कुल संख्या, परीक्षा की कठिनाई, आरक्षण मानदंड और परीक्षा के कठिनाई स्तर जैसे कारकों पर निर्भर करेगा।

AIMA UGAT Result 2024: आवश्यक दस्तावेज

यूजीएटी पेपर में कुल चार सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एंड डाटा एनालिसिस, रीजनिंग एंड इंटेलिजेंस और जनरल नॉलेज को शामिल किया गया था। यूजीएटी 2024 काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:

  • कक्षा 10 की मार्कशीट।
  • कक्षा 12 की मार्कशीट।
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र।
  • माइग्रेशन प्रमाणपत्र।
  • यूजीएटी 2024 एडमिट कार्ड।
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
  • आय प्रमाण पत्र।

AIMA UGAT 2024 Result: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार AIMA UGAT 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aima.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘UGAT 2024 जून’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार ‘क्विक लिंक’ पर क्लिक करें।
  • अब, AIMA UGAT 2024 परिणाम पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • AIMA UGAT 2024 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • UGAT 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications