AIMA UGAT स्कोर 2024 की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | June 26, 2024 | 10:08 PM IST
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने आज यानी 26 जून को AIMA अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (UGAT 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कॉलेज प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aima.in पर जाकर AIMA UGAT 2024 का रिजल्ट देख सकते हैं।
आइमा यूजीएटी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी। AIMA UGAT 2024 परीक्षा ऑफलाइन पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की गई थी। आइमा यूजीएटी का आयोजन एकीकृत MBA, BBA और BCA कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
AIMA UGAT 2024 परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, सेक्शनल अंक, कुल स्कोर, रैंक, उत्तीर्ण वर्ष जैसे विवरण दिए गए हैं। किसी भी विसंगति के मामले में उम्मीदवारों को सुधार के लिए परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर या ईमेल के माध्यम से AIMA हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।
एआईएमए यूजीएटी काउंसलिंग की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी। यूजीएटी में भाग लेने वाले प्रत्येक संस्थान एक कट-ऑफ जारी करेंगे। यह कटऑफ सीट की उपलब्धता, उम्मीदवारों की कुल संख्या, परीक्षा की कठिनाई, आरक्षण मानदंड और परीक्षा के कठिनाई स्तर जैसे कारकों पर निर्भर करेगा।
यूजीएटी पेपर में कुल चार सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एंड डाटा एनालिसिस, रीजनिंग एंड इंटेलिजेंस और जनरल नॉलेज को शामिल किया गया था। यूजीएटी 2024 काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:
उम्मीदवार AIMA UGAT 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं।
डीयूसीकेयू के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि महिला, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट देने के डीयू नियम का भी उल्लंघन किया गया है।
Team Careers360