AIMA MAT 2024: आइमा मैट 2024 पेपर आधारित टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी
आइमा मैट 2024 परीक्षा पीबीटी के लिए 25 फरवरी 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा के तीन मोड में से किसी एक के लिए 2100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
Abhay Pratap Singh | February 19, 2024 | 08:19 PM IST
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा पेपर आधारित टेस्ट (पीबीटी) के लिए आइमा मैट 2024 पंजीकरण 20 फरवरी 2024 को समाप्त कर दिया जाएगा। पीबीटी मोड में मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी) के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आइमा मैट 2024 पेपर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 22 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। वहीं, पेपर-आधारित टेस्ट के लिए AIMA MAT परीक्षा 2024 का आयोजन 25 फरवरी को होगा।
मैट परीक्षा तीन अलग-अलग मोड में आयोजित होगी, जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), इंटरनेट आधारित परीक्षा (आईबीटी) और पेपर आधारित परीक्षा (पीबीटी) शामिल है।
उम्मीदवारों को परीक्षा के तीन मोड में से किसी एक के लिए 2100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के लिए एक से अधिक मोड का चयन करता है, तो उसे 2100+1200= 3300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइमा) द्वारा 600 से अधिक बी-स्कूलों द्वारा प्रस्तावित पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम (एमबीए) में प्रवेश के लिए मैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सीबीटी मोड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है। आइमा मैट फरवरी 2024 सीबीटी मोड परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगी।
AIMA MAT 2024 Registration: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:
- AIMA MAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद AIMA MAT 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
आइमा मैट 2024: परीक्षा पैटर्न
आइमा मैट परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटा जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय