आइमा मैट सीबीटी 2024 कल यानी 18 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar | August 17, 2024 | 03:49 PM IST
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइमा) कल यानी 18 अगस्त को मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। योग्य उम्मीदवार जो अगस्त सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in के माध्यम से आइमा मैट पीबीटी 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, आइमा मैट पीबीटी परीक्षा 2024 का आयोजन 25 अगस्त को किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवार 21 अगस्त से अपना आइमा मैट पीबीटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आइमा मैट पीबीटी 2024 परीक्षा के लिए 2,100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
अभ्यर्थी 1,500 रुपये की अतिरिक्त फीस देकर आईबीटी+आईबीटी, पीबीटी+सीबीटी, आईबीटी+पीबीटी या आईबीटी+सीबीटी जैसे अतिरिक्त परीक्षा मोड चुन सकते हैं। अतिरिक्त परीक्षा का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थी अपने स्कोर भेजने के लिए मौजूदा पांच विकल्पों के अलावा दो अतिरिक्त प्रबंधन संस्थान चुन सकते हैं।
इससे उन्हें कुल 7 प्रबंधन संस्थानों में से चुनने की सुविधा मिलती है। आइमा मैट सीबीटी 2024 कल यानी 18 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी मोड परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आइमा मैट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आइमा मैट पीबीटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं-