AILET 2025 Counselling: अखिल भारतीय लॉ प्रवेश परीक्षा की पहली मेरिट सूची आज शाम 6 बजे होगी जारी

AILET 2025 की पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

AILET 2025 परीक्षा 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
AILET 2025 परीक्षा 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 27, 2024 | 11:32 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU Delhi) आज यानी 27 दिसंबर को प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए अखिल भारतीय लॉ प्रवेश परीक्षा 2025 (AILET 2025) की पहली मेरिट सूची जारी करेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवार nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर एआईएलईटी 2025 पहली मेरिट सूची डाउनलोड कर सकेंगे।

शेड्यूल के अनुसार, AILET 2025 की पहली मेरिट लिस्ट आज शाम 6 बजे जारी की जाएगी। एनएलयू दिल्ली काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के लिए AILET 2025 मेरिट सूची घोषित करेगा। उम्मीदवारों को AILET 2025 मेरिट सूची में उनके रैंक के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी।

उम्मीदवारों को AILET 2025 की पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। एआईएलईटी मेरिट सूची 2025 पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जिन्हें विश्वविद्यालय में प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट दिया गया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “प्रवेश हेतु सीट की पुष्टि करने के लिए उम्मीदवारों को 50,0000 रुपये फीस देनी होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रोविजनल प्रवेश पुष्टि शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि, AILET 2025 परीक्षा 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी।

Also readSLAT 2025 Result Out: सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट रिजल्ट set-test.org पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AILET Counselling Schedule 2025: काउंसलिंग कार्यक्रम

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में AILET 2025 काउंसलिंग शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
आईलेट रिजल्ट12 दिसंबर, 2024
काउंसलिंग शुरू13 दिसंबर, 2024
काउंसलिंग पंजीकरण समाप्ति तिथि22 दिसंबर, 2024, सुबह 11 बजे
प्रोविजनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों की प्रथम मेरिट सूची की घोषणा27 दिसंबर, 2024, शाम 6 बजे
प्रोविजनल प्रवेश पुष्टि शुल्क जमा करने की तिथि27 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक सुबह 11 बजे तक
प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा
10 जनवरी, 2025, शाम 6 बजे
प्रोविजनल प्रवेश पुष्टि शुल्क जमा करना10 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सुबह 11 बजे तक
प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा23 जनवरी, 2025, शाम 6 बजे
प्रोविजनल प्रवेश पुष्टि शुल्क जमा करना23 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 सुबह 11 बजे तक
प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा
16 मई, 2025 शाम 6 बजे
प्रोविजनल प्रवेश पुष्टि शुल्क जमा करना
16 मई 2025 से 20 मई 2025 सुबह 11 बजे तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications