Saurabh Pandey | December 26, 2024 | 12:14 PM IST | 2 mins read
SLAT 2025 चयन प्रक्रिया में दो मुख्य चरण शामिल हैं। उम्मीदवार के कुल स्कोर का 70% एसएलएटी परीक्षा में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा, जबकि शेष 30% पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) में उनके प्रदर्शन द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
नई दिल्ली : सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) ने सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (एसएलएटी) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सिम्बायोसिस लॉ एंट्रेस टेस्ट में शामिल हुए हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट set-test.org के माध्यम से एसएलएटी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
सिम्बायोसिस लॉ एंट्रेस टेस्ट 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। जो उम्मीदवार स्लैट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे वे SLAT 2025 पर्सनल इंटरव्यू (PI) में भाग लेने के पात्र होंगे।
SLAT 2025 परीक्षा भाग लेने वाले सिम्बायोसिस लॉ स्कूलों में बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। SLAT 2025 ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के कलेक्टिव स्कोर यह तय करेंगे कि उम्मीदवारों को चार सिम्बायोसिस लॉ स्कूलों में से किसी एक में प्रवेश मिलेगा या नहीं।
इन स्कूलों में सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल नागपुर, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल नोएडा और सिम्बायोसिस लॉ स्कूल हैदराबाद शामिल हैं। सिम्बायोसिस लॉ स्कूल के लिए प्रवेश प्रक्रिया स्लैट 2024 काउंसलिंग के माध्यम से पूरी की जाएगी जो मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ शुरू होगी।
SLAT 2025 चयन प्रक्रिया में दो मुख्य चरण शामिल हैं। उम्मीदवार के कुल स्कोर का 70% एसएलएटी परीक्षा में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा, जबकि शेष 30% पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) में उनके प्रदर्शन द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
Also read CLAT 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 लॉ कॉलेज; एएमयू, बीएचयू और लखनऊ यूनिवर्सिटी भी शामिल
एसएलएटी 2025 परीक्षा लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन, सामान्य ज्ञान और एनालिटिकल एबिलिटी जैसे विषयों पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है। दूसरी तरफ पर्सनल इंटरव्यू उम्मीदवार के कम्युनिकेशन स्किल, मोटिवेशन ऑफ पर्सुइंग लॉ, अवेयरनेस ऑफ करंट लीगल इश्यू और कानून में करियर के लिए उपयुक्त समग्र व्यक्तित्व का आंकलन करने पर केंद्रित है।