AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: एम्स नॉरसेट स्टेज 2 एडमिट कार्ड aiimsexams.ac.in पर जारी, 27 सितंबर को एग्जाम

Santosh Kumar | September 24, 2025 | 03:49 PM IST | 2 mins read

स्टेज 1 परीक्षा में कुल 82,660 उम्मीदवार शामिल हुए। परिणाम 18 सितंबर को घोषित किए गए जिसमें स्टेज 2 के लिए 19,334 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

चयनित उम्मीदवारों के लिए नॉरसेट 9 स्टेज 2 परीक्षा 27 सितंबर को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
चयनित उम्मीदवारों के लिए नॉरसेट 9 स्टेज 2 परीक्षा 27 सितंबर को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉरसेट) 9 नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के स्टेज 2 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी कर दिए हैं। चयनित उम्मीदवारों के लिए नॉरसेट 9 स्टेज 2 परीक्षा 27 सितंबर, 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नॉरसेट 9 भर्ती प्रक्रिया के तहत, चरण 1 परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई और इसमें 82,660 उम्मीदवारों ने भाग लिया। चरण 1 के परिणाम 18 सितंबर को घोषित किए गए और चरण 2 के लिए 19,334 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

AIIMS NORCET Stage 2 Admit Card: आवश्यक दस्तावेज

एम्स नॉरसेट 9 एडमिट कार्ड 2025 में परीक्षा केंद्र का विवरण, छात्र का नाम, रोल नंबर और अन्य परीक्षा निर्देश शामिल हैं। एम्स नॉरसेट 9 भर्ती 2025 प्रक्रिया देश भर के एम्स संस्थानों में लगभग 3,500 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए है।

एम्स ने स्पष्ट किया है कि बिना प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र) के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। तकनीकी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पते वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Also readAIIMS NORCET Paper Leak: नॉरसेट परीक्षा पेपर लीक के आरोपों से घिरी, एम्स को लिखा गया पत्र; री-एग्जाम की मांग

AIIMS NORCET 9 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एम्स नॉरसेट 9 स्टेज 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • डायरेक्ट लिंक पर जाएं- rrp.aiimsexams.ac.in/auth/login
  • पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एम्स नॉरसेट 9 एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • एम्स नॉरसेट 9 स्टेज 2 एडमिट कार्ड में दर्ज विवरण जांचें और डाउनलोड करें।

परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट) अनिवार्य है। एम्स नॉरसेट 2025 परीक्षा केंद्र में मोबाइल, स्मार्टवॉच या कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications