AIIMS INI SS July 2025: एम्स आईएनआई एसएस जुलाई रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, जानें आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डेट

एम्स आईएनआई एसएस जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 मई है। उम्मीदवारों को तय समय के भीतर आवेदन पूरा करना होगा।

एम्स आईएनआई एसएस जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 मई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एम्स आईएनआई एसएस जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 मई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 22, 2025 | 06:53 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी (आईएनआई एसएस) प्रवेश परीक्षा जुलाई 2025 सत्र के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है। योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iniss.aiimsexams.ac.in के माध्यम से एम्स आईएनआई एसएस जुलाई 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन से संबंधित विवरण लेख में आगे दिए गए हैं।

एम्स आईएनआई एसएस जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 मई है। उम्मीदवारों को तय समय के भीतर आवेदन पूरा करना होगा। इसके लिए उन्हें आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

AIIMS INI SS July 2025: आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को आईएनआई एसएस जुलाई 2025 के लिए 4,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जो उम्मीदवार विशेष विकलांगता श्रेणी (पीडब्ल्यूबीडी) के अंतर्गत आते हैं, उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एम्स आईएनआई-सीईटी जुलाई 2025 परीक्षा 24 मई को आयोजित की जाएगी। आईएनआई एसएस 2025 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र 20 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। पाठ्यक्रम 1 जुलाई, 2025 से शुरू होगा।

इसके अलावा एडमिशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए जरूरी पात्रताएं 31 जुलाई 2025 तक पूरी करनी होंगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक ब्रोशर देखें।

Also readAIIMS NORCET 8 Result 2025: एम्स नारसेट 8 स्टेज 1 रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

AIIMS INI SS July 2025 Registration: आवेदन प्रक्रिया

छात्रों को आईएनआई एसएस जुलाई 2025 आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • आधिकारिक वेबसाइट iniss.aiimsexams.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद पोर्टल पर 'Click Here' लिंक को ओपन करें।
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • आवेदन के लिए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • शैक्षणिक विवरण फ़ॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • विवरण को ध्यान से देखें और फ़ॉर्म को ऑनलाइन जमा करें।

यह प्रवेश परीक्षा एम्स नई दिल्ली, अन्य एम्स संस्थानों, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहंस बेंगलुरु, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम में डीएम और एमसीएच (तीन वर्षीय) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications