AIIMS CRE Result 2025: एम्स सीआरई परीक्षा परिणाम aiimsexams.ac.in पर जारी; मेरिट सूची और रिजल्ट डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | March 16, 2025 | 12:44 PM IST | 2 mins read

एम्स सीआरई 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कैंडिडेट आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एम्स सीआरई 2025 परीक्षा 26 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एम्स सीआरई 2025 परीक्षा 26 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 (CRE 2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एम्स की वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एम्स सीआरई रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। एम्स ने सफल उम्मीदवारों की मेरिट सूची भी जारी की है।

एम्स सीआरई मेरिट लिस्ट 2025 में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, कैटेगरी, प्राप्त अंक (400 में से), जेंडर और रैंक सहित अन्य जानकारी की जांच कर सकते हैं। एम्स सीआरई 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कैंडिडेट आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 का आयोजन 26 से 28 फरवरी, 2025 तक देश के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एम्स सीआरई एक प्रतियोगी परीक्षा है। एम्स सामान्य भर्ती परीक्षा संस्थान के भीतर विभिन्न गैर-संकाय पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

Also readUGC PhD Excellence Citation 2025: यूजीसी पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र के लिए आवेदन जारी, लास्ट डेट 31 मार्च

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली द्वारा सीआरई 2025 भर्ती के माध्यम से कुल 4,576 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट डायटीशियन, डायटीशियन, डेमोंस्ट्रेटर, असिस्टेंट (NS), असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट (NS) और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए सहित अन्य पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

नोटिस में कहा गया कि, “यह रिजल्ट प्रोविजनल है। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र होंगे, जिसमें आवेदन किए गए पद के आधार पर दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार शामिल किया जाएगा।” अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सीआरई नोटिस की जांच कर सकते हैं।

AIIMS CRE Result 2025 PDF Download: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एम्स सीआरई रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘CRE RESULT 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, लॉगिन पर क्लिक करें और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एम्स सीआरई रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications