AIIMS Bhopal Recruitment 2024: एम्स भोपाल में सीनियर रेजिडेंस के 76 पदों पर निकली भर्ती; वेतन 67,700 रुपये
एम्स भोपाल में ये रिक्तियां बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, पैथोलॉजी एंड लेब मेडिसिन समेत कुल 23 विभागों में भरी जाएंगी।
Abhay Pratap Singh | October 29, 2024 | 05:56 PM IST
नई दिल्ली: आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal) की ओर से सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) के 76 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। एम्स भोपाल सीनियर रेजिडेंस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू की गई है।
एम्स भोपाल अधिसूचना में कहा गया कि, “4 नवंबर 2024 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर जिन विभागों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके लिए साक्षात्कार कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 19 नवंबर, 2024 को आयोजित किए जाएंगे।” पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन जमा कर सकते हैं।
AIIMS Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता
- आवेदकों के पास एनएमसी/ डीसीआई/ इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान से एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस पीजी मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए।
- इसके साथ ही, एनएमसी/ डीसीआई/ स्टेट मेडिकल/ डेंटल काउंसिल में वैध पंजीकरण भी होना चाहिए।
- साक्षात्कार तिथि या उससे पहले अपनी योग्यता डिग्री परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं।
AIIMS Bhopal Recruitment Apply Online:
- आवेदन शुल्क - सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये और ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,200 रुपये है। PwBD कैटेगरी के आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी जाएगी।
- आयु सीमा - आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना इंटरव्यू तिथि से की जाएगी। रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
AIIMS Recruitment 2024:
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया कि, “4.11.2024 तक आवेदन भरने में असफल कैंडिडेट जो 19.11.2024 को साक्षात्कार में शामिल होना चाहते हैं, वे अपनी पात्रता और योग्यता संबंधित सभी प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार के दिन सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्हें रजिस्ट्रार कार्यालय से ऑफलाइन मोड में उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्र को भरना होगा।”
AIIMS Bhopal Senior Resident Recruitment:
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंस्टीट्यूट अथॉरिटी द्वारा डिसाइड किए गए रिटन टेस्ट, इंटरव्यू के बेसिस पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आवेदकों को साक्षात्कार कार्यक्रम और विषयों के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें