Santosh Kumar | January 11, 2026 | 03:44 PM IST | 1 min read
इच्छुक उम्मीदवार एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर रीचेकिंग पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने एआईबीई 20 के नतीजों के री-इवैल्यूएशन के बारे में जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। एआईबीई 20 परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को हुई और नतीजे 7 जनवरी, 2026 को घोषित किए गए, जिसमें कुल 2,51,968 उम्मीदवारों में से 1,74,386 उम्मीदवार पास हुए। अब, जो उम्मीदवार अपने नतीजों से खुश नहीं हैं या अपनी ओएमआर शीट को दोबारा चेक करवाना चाहते हैं, वे 14 जनवरी से री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर रीचेकिंग पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल 14 जनवरी, 2026 से एक्टिव होगा और आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी, 2026 है।
डेडलाइन के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदकों को 500 रुपये की रीचेकिंग फीस देनी होगी। यह फीस नॉन-रिफंडेबल है, जिसका मतलब है कि रिजल्ट में कोई बदलाव हो या न हो, फीस वापस नहीं की जाएगी।
एआईबीई रीचेकिंग प्रोसेस केवल ओएमआर शीट के वेरिफिकेशन तक ही सीमित रहेगा। सफल एप्लीकेशन पर एक कन्फर्मेशन ईमेल भेजा जाएगा। रीचेकिंग के बाद अपडेटेड रिजल्ट उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भेजे जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जिन उम्मीदवारों के नतीजे रोक दिए गए हैं और जो अंडरटेकिंग कैटेगरी के तहत क्वालिफाई हुए हैं, उन्हें तय समय के अंदर अपने एआईबीई रिजल्ट पर अपना एनरोलमेंट सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
एनरोलमेंट सर्टिफिकेट अपलोड करने का पोर्टल जल्द ही एक्टिवेट हो जाएगा। बता दें कि वकील के तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस पाने के लिए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 पास करना जरूरी है।
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) लेवल 1 (प्राइमरी टीचर, क्लास 1 से 5) और लेवल 2 (अपर प्राइमरी टीचर, क्लास 6 से 8) की लिखित परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 12 जनवरी, 2026 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा।
Santosh Kumar