Abhay Pratap Singh | November 15, 2025 | 08:41 PM IST | 2 mins read
ऑल इंडिया बार एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने 20वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 20) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर एआईबीई 20 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑल इंडिया बार एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एआईबीई 20 हाल टिकट में उम्मीदवार का नाम, पिता/ पति का नाम, नामांकन संख्या, वर्ग, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, एआईबीई 20 परीक्षा तिथि व समय, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा दिवस निर्देश जांच सकते हैं।
एआईबीई 20 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को ऑफलाइन मोड में एक पाली में कराई जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे के लिए दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है। पेपर में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एआईबीई एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक मूल पहचान पत्र लाना होगा।
ऑल इंडिया बार एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एआईबीई परीक्षा भारत में कानून (Law) की प्रैक्टिस करने के इच्छुक लॉ ग्रेजुएट्स के लिए मानक निर्धारित करती है। एआईबीई एग्जाम पास अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) दिया जाता है, जो उन्हें भारत में लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए पात्रता देता है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एआईबीई 20 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं: