Saurabh Pandey | April 11, 2024 | 06:18 PM IST | 2 mins read
एआईबीई 18वीं परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित की गई थी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 18वीं रिजल्ट 2024 26 मार्च को जारी कर दिया है।
नई दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 18वीं परीक्षा रिजल्ट ओएमआर शीट की री-चेकिंग विंडो 2023 को सक्रिय कर दिया है। जो उम्मीदवार अपने AIBE 18वीं रिजल्ट 2024 से संतुष्ट नहीं हैं, वे एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर रिजल्ट री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एआईबीई 18 ओएमआर री-चेकिंग प्रक्रिया 2023 पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऑफलाइन मोड के माध्यम से भेजे गए एआईबीई 18 री-चेकिंग अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को 200 रुपये का री-चेकिंग शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह उनकी ओएमआर शीट की दोबारा जांच कराने का आखिरी मौका है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने कहा है कि एआईबीई 2024 के परिणाम सामान्य 100 के बजाय 93 प्रश्नों के आधार पर निर्धारित किए गए हैं, क्योंकि एआईबीई 18 परीक्षा से सात प्रश्न हटा दिए गए थे। सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए, उत्तीर्ण अंक 93 अंकों का 45 प्रतिशत है, जो 42 अंकों तक होता है। जबकि, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए, उत्तीर्ण अंक 93 अंकों में से 40 प्रतिशत निर्धारित है, जिसे 37 अंकों तक पूर्णांकित किया जाता है।
Also read AIBE 18 Result 2024: ऑल इंडिया बार परीक्षा 18वीं रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
एआईबीई 2024 परीक्षा परिणाम उन व्यक्तियों के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, जिन्होंने गलती से अपने नामांकन प्रमाणपत्रों के अलावा अन्य दस्तावेज अपलोड कर दिए थे। परिषद ने इन उम्मीदवारों को 10 अप्रैल तक अपने नामांकन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए कहा गया था। साथ ही सूचित किया है कि उनके परिणाम 15 अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे।