AIAPGET 2025 Counselling: आयुष यूजी राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट aaccc.gov.in पर जारी, रिपोर्टिंग डेट जानें

Santosh Kumar | October 18, 2025 | 10:16 AM IST | 1 min read

एएसीसीसी/एनसीआईएसएम/एनसीएच द्वारा सम्मिलित उम्मीदवार डेटा का सत्यापन 28 से 29 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।

उम्मीदवार अब अपने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
उम्मीदवार अब अपने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने आयुष यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपने आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। एआईएपीजीईटी काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन उनकी एआईएपीजीईटी 2025 रैंक और अन्य कारकों के आधार पर किया जाता है।

आवंटित उम्मीदवारों को 18 से 27 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग अवधि दी गई है। इस दौरान, दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग में देरी या अनुपस्थिति के चलते सीट रद्द हो सकती है।

AIAPGET 2025 Counselling: डेटा का सत्यापन 28 से 29 अक्टूबर तक

साथ ही उम्मीदवार सुरक्षा जमा राशि जब्त हो सकती है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इसके बाद एएसीसीसी/एनसीआईएसएम/एनसीएच द्वारा सम्मिलित उम्मीदवार डेटा का सत्यापन 28 से 29 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।

एआईएपीजीईटी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करती है। एएसीसीसी काउंसलिंग का आयोजन करती है।

Also readNEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण mcc.nic.in पर शुरू, आवेदन प्रक्रिया जानें

AIAPGET 2025 Counselling: आवश्यक दस्तावेज

एआईएपीजीईटी 2025 काउंसलिंग के लिए रिपोर्टिंग करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • एआईएपीजीईटी प्रवेश पत्र
  • एआईएपीजीईटी परिणाम 2025
  • बीएएमएस/बीयूएमएस//बीएसएमएस बीएचएमएस मार्कशीट
  • बीएएमएस/बीयूएमएस//बीएसएमएस बीएचएमएस डिग्री प्रमाणपत्र
  • इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाणपत्र जिसमें यह दर्शाया गया हो कि उम्मीदवार ने 31 जुलाई, 2025 तक अपनी अवधि पूरी कर ली है।
  • सीसीआईएम/राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी स्थायी/अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी प्रमाणपत्र/जन्म प्रमाणपत्र
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड)
  • जाति/समुदाय प्रमाणपत्र

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications