Abhay Pratap Singh | May 17, 2024 | 07:42 AM IST | 1 min read
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा AIAPGET 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 19 मई को बंद कर दी जाएगी। AIAPGET 2024 परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज यानी 17 मई को अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2024 (एआईएपीजीईटी 2024) के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी गई है। करेक्शन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiapget.nta.nic.in पर जाकर एआईएपीजीईटी 2024 आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए 19 मई तक यानी तीन दिनों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा AIAPGET 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी। AIAPGET 2024 आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार करने के लिए अपने आवेदकों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
AIAPGET 2024 एडमिट कार्ड 2 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट aiapget.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। AIAPGET हाल टिकट 2024 कैंडिडेट 6 जुलाई तक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। एआईएपीजीईटी प्रवेश पत्र 2024 परीक्षा के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के बिना एआईएपीजीईटी परीक्षा 2024 में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
AIAPGET 2024 परीक्षा 6 जुलाई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। AIAPGET 2024 परीक्षा आयुर्वेद, सिद्धि, यूनानी और होम्योपैथी (आयुष) में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 19 मई के बाद एनटीए किसी भी करेक्शन आवेदन पर विचार नहीं करेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एआईएपीजीईटी 2024 आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं:
छात्रों के फीडबैक के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की दूसरी पाली में भौतिकी के पेपर का कठिनाई स्तर मध्यम था, जबकि गणित आसान रहा। सीयूईटी यूजी शिफ्ट 2 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई।
Santosh Kumar