Agniveer Rally Recruitment 2024: अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आवेदन शुरू, joinindianarmy.nic.in से करें अप्लाई

अग्निवीर रैली भर्ती 2024 परीक्षा 22 अप्रैल को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से आयोजित की जाएगी। वहीं जेसीओ परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई के बीच आयोजित होगी।

अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आवेदन शुरू (पीटीआई)
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आवेदन शुरू (पीटीआई)

Santosh Kumar | February 14, 2024 | 10:13 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की विंडो खुल गई है। इच्छुक उम्मीदवार सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च निर्धारित की गई है।

अग्निवीर रैली का लक्ष्य भारतीय सेना में भर्ती के माध्यम से कई पदों को भरना है। इनमें यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी जैसे कई अन्य राज्यों के लिए एआरओ पद की रिक्तियां जारी की गई हैं। सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूड, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) के लिए वैकेंसी निकली है।

इसके अलावा महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा) के पद भी हैं। वहीं जेसीओ धार्मिक शिक्षक, पंडित गोरखा, ग्रंथी, मौलवी, पादरी, बोध भिक्षु के पद भी शामिल हैं।

Agniveer Rally Recruitment 2024 परीक्षा 22 अप्रैल को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से आयोजित की जाएगी। वहीं जेसीओ परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई के बीच आयोजित होगी। सेना में शामिल होने वाले युवकों को उनकी पंजीकृत ई-मेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।

आयु सीमा

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती के विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। उदाहरण के लिए, अग्निवीर जीडी/टेक्निकल/असिस्टेंट/ट्रेड्समैन के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए। सोल्जर टेक्निकल के लिए उम्र 17.5 से 23 साल के बीच तय की गई है, जबकि सोल्जर फार्मा के लिए उम्र 19-25 साल के बीच निर्धारित है। साथ ही जेसीओ धार्मिक शिक्षक के लिए 27 से 34 साल के बीच होना जरूरी है।

शैक्षिक योग्यता

अग्निवीर रैली भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं हैं। उदाहरण के लिए, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए 45% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है, टेक्निकल के लिए 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।

इसके अलावा अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है, महिला मिलिट्री पुलिस के लिए 45% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

Agniveer Rally Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिये गए चरणों का पालन करके Agniveer Rally Recruitment 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • साइट पर जाने के बाद कॅप्चा दर्ज करें।
  • 'JCO or Agniveer Apply Link' पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां खुद को रजिस्टर करें और विवरण दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब भरे हुए आवेदन पुष्टिकरण फॉर्म को डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications