बोर्ड की आधिकारिक गाइडलाइन के अनुसार, टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित छात्र पारदर्शी बैग या बॉक्स में विशिष्ट वस्तुएं ला सकते हैं।
Santosh Kumar | February 14, 2024 | 09:00 AM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्रों को परीक्षा के दौरान कुछ प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
बोर्ड ने कहा कि कुछ अनैतिक तत्व फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परीक्षा को लेकर फर्जी खबरें फैला रहे हैं और छात्रों को ऐसी अफवाहों से सावधान रहना चाहिए। बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से स्थिति की निगरानी की जा रही है।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। CBSE Board Exam 2024 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा अनुभव को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से मधुमेह पीड़ित छात्रों को परीक्षा स्थल पर पारदर्शी पानी की बोतलें, फल, चॉकलेट समेत कई चीजें ले जाने की अनुमति दी है। इसके अलावा सीबीएसई ने जरूरी गाइडलाइंस बताई हैं।