AFCAT Registration 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण कल से शुरू, पात्रता और आवेदन लिंक जानें
एएफसीएटी 2024 परीक्षा के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के 317 पद भरे जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | May 29, 2024 | 11:14 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से कल यानी 30 मई को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (AFCAT 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in पर जाकर IAF AFCAT 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एएफसीएटी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आईएएफ द्वारा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। एएफसीएटी 2024 करेक्शन विंडो 2024 में पंजीकृत उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान जैसे विवरण में बदलाव कर सकेंगे।
AFCAT 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमें जीएसटी फीस को भी शामिल किया गया है। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 में उपस्थित होने के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम में आईएएफसीएटी एप्लीकेशन फॉर्म कर सकते हैं।
भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में पदों के लिए आवेदकों की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 317 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) ब्रांच को शामिल किया गया है। AFCAT 2 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 तय की गई है। AFCAT आवेदन पत्र भरते समय ऑनलाइन परीक्षा के लिए 5 परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं।
AFCAT 2 application form 2024: पात्रता मानदंड
आईएएफ एएफसीएटी 2 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता पढ़ लेनी चाहिए:
- फ्लाइंग ब्रांच पद के लिए-
उम्मीदवार न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम (गणित और भौतिकी) में कक्षा 12वीं पास हो। किसी भी स्ट्रीम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) कैंडिडेट भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त, बीई/बीटेक डिग्री में 60 प्रतिशत अंकों वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- ग्राउंड ड्यूटी पद के लिए-
कैंडिडेट न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम (गणित और भौतिकी) में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास हो। इसके अलावा, आवेदक के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, एकीकृत स्नातकोत्तर भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें