NMC Chairperson: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष बने डॉ. बीएन गंगाधर, स्वायत्त बोर्डों में भी नियुक्तियां

Saurabh Pandey | July 4, 2024 | 07:51 AM IST | 1 min read

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि नियुक्तियां चार साल की अवधि के लिए होती हैं, जब तक कि नियुक्त व्यक्ति 70 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

डॉ. गंगाधर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज के पूर्व निदेशक रहे हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल्स)
डॉ. गंगाधर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज के पूर्व निदेशक रहे हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल्स)

नई दिल्ली : कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) और उसके स्वायत्त बोर्डों में नई नियुक्तियों की घोषणा की है। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बी एन गंगाधर को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ये नियुक्तियां चार वर्षों के लिए या संबंधित नियुक्तियों के 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेंगी।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज के पूर्व निदेशक डॉ. गंगाधर पिछले साल सितंबर से एनएमसी के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में पहले अध्यक्ष डॉ. एससी शर्मा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पदभार संभाला था।

मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम के निदेशक डॉ. संजय बिहारी को मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपोलो अस्पताल, मुंबई के निदेशक (ऑन्कोलॉजी) डॉ. अनिल डी'क्रूज़, पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

Also read NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग जुलाई में शुरू होने की उम्मीद, mcc.nic.in पर जारी होगा शेड्यूल

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई में प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. राजेंद्र अच्युत बडवे को 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक दो साल की अवधि के लिए अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। मंत्रालय ने कहा, जब तक कि वह 70 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications