पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रम में सभी प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपीईटी)-2025 के माध्यम किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीधी भर्ती नहीं ली जाएगी।
Saurabh Pandey | May 26, 2025 | 03:44 PM IST
नई दिल्ली : अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ (एबीवीएमयू) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉमन पैरामेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (सीपीईटी)-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है।
सीपीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 दिसम्बर, 2025 को या उसके पूहले न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ में बीएससी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2025 तक 30 वर्ष होनी चाहिए। अन्य संस्थानों के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
सीपीईटी-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने इच्छुक अब 4 जून तक अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। एबीवीएमयू सीपीईटी-2025 का आयोजन निम्नलिखित संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा है-
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग (यूआर/ओबीसी) के अभ्यर्थियों लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 3000 रुपये और एससी/एसटी / पीडब्लूडी के अभ्यर्थियों लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 2000 रुपये निर्धारित है। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान विषय में उत्तीर्ण की हो वे सभी स्नातक पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होंगे, बशर्ते कि उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (पीसीबी) में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और अभ्यर्थी को अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए।
अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित के साथ उत्तीर्ण की हो तथा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए और अभ्यर्थी को अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए।
संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जून 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपीईटी) 18 जून 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीपीईटी परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी।
संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपीईटी)-2025 के लिए केन्द्र निम्नलिखित शहरों में होंगे-
सीपीईटी परीक्षा 2025 सुबह 11 बजे से दोपहर 1:20 बजे तक (140 मिनट) आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 120 होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक प्रदान किया जाएगा। गलत या एक से अधिक उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नही है।
इंटरमीडिएट मानक (कक्षा 12) तक।
120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
प्रश्न पत्र चार खण्डों क्रमशः ए, बी, सी और डी में होगा। प्रत्येक खण्ड 30 अंक के होंगे।
खण्ड-ए के प्रश्नों के उत्तर आवेदक द्वारा अपने आवेदन फॉर्म में भरे गए विषय के अनुरूप होंगे।
खण्ड-ए : जीव विज्ञान (25%) / गणित (25%) / कम्प्यूटर विज्ञान (25%) / इलेक्ट्रॉनिक्स (25%) / सांख्यिकी (25%) / मनोविज्ञान (25%)
खण्ड-बी : रसायन विज्ञान (25%)
खण्ड-सी : भौतिक विज्ञान (25%)
खण्ड-डी: अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान (25%)
जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा कि सीट रोकने की गलत प्रथा से असली सीटों की संख्या गलत दिखती है, इससे छात्रों के बीच भेदभाव बढ़ता है और एडमिशन प्रक्रिया मेरिट के बजाय किस्मत पर निर्भर हो जाती है।
Press Trust of India