XAT Admit Card 2026: एक्सएटी एडमिट कार्ड xatonline.in पर जारी, 4 जनवरी को होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | December 25, 2025 | 01:39 PM IST | 2 mins read

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

एक्सएटी हाल टिकट 2026 एक अनिवार्य दस्तावेज है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एक्सएटी हाल टिकट 2026 एक अनिवार्य दस्तावेज है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: एक्सएलआरआई जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 (XAT 2026) का एडमिट कार्ड 25 दिसंबर, 2025 को जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर एक्सएटी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एक्सएटी हाल टिकट 2026 एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो व एक वैध मूल पहचान पत्र लाना होगा।

एक्सएटी एडमिट कार्ड 2026 में कैंडिडेट का नाम, फोटो, जन्म तिथि, कैटेगरी, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा स्थल और परीक्षा दिवस संबंध निर्देश जांच सकते हैं।

XAT 2026 Exam Date: परीक्षा तिथि

एक्सएटी 2026 परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में कराई जाएगी। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी) एमबीए/ पीजीडीएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारत भर के 100 से अधिक परीक्षा शहरों में आयोजित किया जाता है।

Also readIIM Indore: आईआईएम इंदौर ने मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए, पात्रता जानें

एक्सएटी एग्जाम 2026 के अनुसार, प्रश्न पत्र में वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रीजनिंग से 26 प्रश्न, डिसीजन मेकिंग से 21 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रिटेशन से 28 प्रश्न और जनरल नॉलेज सेक्शन से 20 प्रश्न सहित कुल 95 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी।

अंकन योजना के अनुसार, एक्सएटी 2026 परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। यदि 8 से अधिक प्रश्न अनुत्तरित रह जाते हैं तो 0.10 अंक काटे जाएंगे। सामान्य ज्ञान सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

XAT 2026 Admit Card: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एक्सएटी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एक्सएटी की वेबसाइट xatonline.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध, लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • एक्सएटी एडमिट कार्ड जांचें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications