XAT Registration 2026: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण आज से xatonline.in पर शुरू, अंतिम तिथि 5 दिसंबर

XAT 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क 2200 रुपए है। एक्सएलआरआई कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

XAT 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
XAT 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | July 10, 2025 | 06:56 AM IST

नई दिल्ली: जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) आज यानी 10 जुलाई, 2025 से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 (XAT 2026) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एक्सएटी की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in के माध्यम से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। XAT 2026 रजिस्ट्रेशन शुल्क 2200 रुपए है। एक्सएलआरआई कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, “जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 का आयोजन 4 जनवरी, 2026 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5: 00 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक्सएटी 2025 एडमिट कार्ड 20 दिसंबर, 2025 को जारी किया जाएगा।” अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट xatonline.in/registration पर विजिट कर सकते हैं।

Also readSIU: सिम्बायोसिस विवि ने डीकिन यूनिवर्सिटी के सहयोग से ग्लोबल बीबीए प्रोग्राम शुरू किया, 2 अगस्त तक करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स (XAMI) की ओर से XLRI द्वारा XAT प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। XAT स्कोर का उपयोग 250 से अधिक संस्थानों द्वारा प्रवेश के लिए किया जाता है। एक्सएटी स्कोर के माध्यम से छात्रों को एमबीए/ पीजीडीएम पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है।

एक्सएलआरआई ने बताया कि जो आवेदक अपना XAT 2026 आवेदन पहले दिन यानी 10 जुलाई, 2025 को पूरा कर लेंगे, उन्हें XAT 2026 की तैयारी में सहायता के लिए विशेष अवसरों तक पहुंच प्राप्त होगी। साथ ही, पहले दिन के आवेदन से चुने गए 100 छात्रों को एक निजी टेलीग्राम समूह में आमंत्रित किया जाएगा।

Xavier Aptitude Test 2026 Registration: पंजीकरण कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके एक्सएटी 2026 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'रजिस्टर' लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और ईमेल सत्यापित करें।
  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications