XAT Exam 2025: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण का आखिरी मौका आज, परीक्षा तिथि 5 जनवरी

जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट की ओर से 20 दिसंबर, 2024 को XAT एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा।

एक्सएटी एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एक्सएटी एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | October 30, 2024 | 10:49 AM IST

नई दिल्ली: जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI), जमशेदपुर की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (XAT 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 30 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर XAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

XAT 2025 परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन के लिए पात्र हैं, बशर्ते प्रवेश वर्ष के अंत तक उन्हें स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र और मार्कशीट जमा करना होगा।

एक्सएटी 2025 आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, XAT 2025 परीक्षा 5 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। संस्थान 20 दिसंबर, 2024 को XAT एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 रिजल्ट 31 जनवरी, 2025 को घोषित किया जाएगा।

Also readCAT 2024: कौन से एमबीए कॉलेज देते हैं करोड़ों का प्लेसमेंट? जानें प्रवेश मानदंड और पिछले साल की कट-ऑफ

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को 2,200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI) कार्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Graduate Management Admission Test:

भारतीय उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) या ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRE) के माध्यम से जनरल मैनेजमेंट (GM) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) के लिए आवेदन करने का विकल्प है। अनिवासी भारतीय (NRI) और विदेशी उम्मीदवार GMAT के माध्यम से सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। GRE स्कोर केवल GM प्रोग्राम में PGDM के लिए मान्य हैं।

जीमैट या जीआरई के माध्यम से जीएम में पीजीडीएम के लिए आवेदन करने वाले भारतीय उम्मीदवारों के लिए एक्सएटी परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण शुल्क 2,500 रुपये है। वहीं, जीमैट के माध्यम से एक या अधिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले एनआरआई और विदेशी उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का शुल्क देना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications