VDO Vacancy 2024: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में वीडीओ के 2500 रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश

अधिकारियों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के करीब 2500 पद भरे जाने हैं, इसकी नियमावली की प्रक्रिया चल रही है।

उपमुख्यमंत्री ने नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए हैं। (इमेज-X/@kpmaurya1)उपमुख्यमंत्री ने नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए हैं। (इमेज-X/@kpmaurya1)

Santosh Kumar | September 25, 2024 | 06:15 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग में रिक्त सभी 2500 पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वीडीओ के पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हो चुकी है और जल्द ही विभाग को 100 से अधिक वीडीओ मिल जाएंगे। उन्होंने भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लंबित पदों के लिए तत्काल अधियाचना भेजने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के करीब 2500 पद भरे जाने हैं, इसकी नियमावली की प्रक्रिया चल रही है। उपमुख्यमंत्री ने नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के निर्देश दिए।

Background wave

बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने हाल ही में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 12 सितंबर को आयोजित परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया है।

Also readUPSSSC Results 2023: यूपीएसएसएससी वीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

2018 में जारी हुई थी अधिसूचना

परिणाम में कुल 1950 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों में से 1526 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि ग्राम विकास अधिकारी के 362 पदों में से 360 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों में से 64 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

आयोग ने वीडीओ के लिए आखिरी बार 30 मई 2018 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 26 अगस्त 2018 तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया था। परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी 6 अक्टूबर को जारी की गई थी। दस्तावेज सत्यापन के बाद रिजल्ट जारी किया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications