Valmiki Jayanti Holiday: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कल उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Santosh Kumar | October 6, 2025 | 04:11 PM IST | 1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होने कहा कि हर मंदिर में रामायण का अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 7 अक्टूबर को दिल्ली और यूपी सरकार के सभी कार्यालय भी बंद रहेंगे। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 7 अक्टूबर को दिल्ली और यूपी सरकार के सभी कार्यालय भी बंद रहेंगे। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कल उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने इस जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जिसके तहत शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। यह अवकाश संस्कृत साहित्य के प्रथम कवि और रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती को समर्पित है।

5 अक्टूबर को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती 2025 के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम, जुलूस और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाग लेंगी।

दिल्ली-यूपी में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे

रेखा गुप्ता ने कहा कि यह अवसर महर्षि वाल्मीकि के जीवन, कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करने का अवसर है। बयान में कहा गया है कि मंगलवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे।

दिल्ली में, शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने इस साल की शुरुआत में जारी अपने आधिकारिक कैलेंडर में वाल्मीकि जयंती की छुट्टी शामिल की थी। दिल्ली सरकार ने पुष्टि की है कि इस अवसर पर मंगलवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।

Also readSchool News: केंद्र सरकार ने 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 57 नए केंद्रीय विद्यालयों को दी मंजूरी

इसी तरह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "भगवान वाल्मीकि की जयंती 7 अक्टूबर को राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।"

उन्होने कहा कि हर मंदिर में रामायण का अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा। यह दिन श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। वाल्मीकि जयंती आश्विन माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो इस वर्ष 7 अक्टूबर को है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications