UTET 2025: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ukutet.com पर शुरू, शुल्क, एग्जाम डेट जानें

यूटेट उत्तराखंड के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए यूबीएसई द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) के लिए पेपर 1 और उच्च प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 6 से 8) के लिए पेपर 2।

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 10, 2025 | 12:38 PM IST

नई दिल्ली : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 10 जुलाई से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2025 है।

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त है। उम्मीदवार 9 अगस्त से 12 अगस्त तक अपने आवेदन पत्रों में यदि कोई त्रुटि हुई हो तो सुधार कर सकते हैं।

UTET 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
केवल एक परीक्षा (UTET I या UTET II) के लिए शुल्क
दोनों परीक्षाओं (UTET I एवं UTET II) के लिए शुल्क
सामान्य / ओबीसी
600 रुपये
1000 रुपये
एससी / एसटी / दिव्यांग (पीएच)
300 रुपये
500 रुपये

UTET 2025 Admit Card: एडमिट कार्ड

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा अलग से नहीं भेजे जाएंगे।

UTET 2025 Exam Date: परीक्षा तिथि

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (UTET-I, II) 27 सितम्बर 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक UTET-I तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 तक UTET-II राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रस्तावित है।

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। किसी भी प्रश्न के उत्तर में माइनस मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा अवधि 2 घंटा 30 मिनट की होगी तथा प्रश्नों की संख्या 150 होगी। भाषा के प्रश्नपत्रों के अलावा अन्य प्रश्नपत्र दो भाषाओं अर्थात हिन्दी तथा अंग्रेजी में होंगे।

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी एक समय में किसी एक परीक्षा या दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकता है। दोनों (UTET I & II) स्तर की परीक्षाएं एक ही दिन दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। यदि कोई अभ्यर्थी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों (UTET-I , II) परीक्षाओं में शामिल होना चाहता है तो इसके लिए एक ही आवेदन पत्र भरना होगा।

UTET 2025: न्यूनतम पासिंग मार्क्स

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 50 प्रतिशत होंगे।

UTET 2025: पासिंग सर्टिफिकेट

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर, नैनीताल शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करेगी, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पंजीकरण संख्या / अनुक्रमांक, प्रशिक्षण योग्यता के अतिरिक्त प्रत्येक प्रश्नपत्र में प्राप्त अंकों का विवरण अनिवार्य रूप से अंकित होगा।

Also read Rajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पीईटी मापदंड, अंक जारी, चयन पात्रता जानें

UTET क्या है?

यूटेट उत्तराखंड के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए यूबीएसई द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) के लिए पेपर 1 और उच्च प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 6 से 8) के लिए पेपर 2।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications