UTET Answer Key 2025: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर की ukutet.com पर जारी, 9 अक्टूबर तक चैलेंज का मौका

Saurabh Pandey | October 3, 2025 | 10:50 AM IST | 2 mins read

उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। परीक्षा प्रमाणपत्र की वैलिडिटी आजीवन रहेगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी एक या एक से अधिक बार शामिल हो सकता है।

यूके टीईटी परीक्षा 2025, 27 सितंबर को आयोजित की गई थी।  (आधिकारिक वेबसाइट)
यूके टीईटी परीक्षा 2025, 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूके टीईटी) की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 के सभी चार सेटों की उत्तर कुंजी जारी की है।

जो उम्मीदवार UKTET 2025 उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे 9 अक्टूबर, 2025 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में UKTET उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करानी होंगी और स्वयं सत्यापित सहायक दस्तावेजों के साथ secyutet@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भेजनी होंगी।

बिना उचित प्रमाण के आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने आगे कहा है कि प्रत्येक आपत्ति पत्र में केवल एक प्रश्न/उत्तर होना चाहिए। यदि एक से अधिक प्रश्नों/उत्तरों पर आपत्तियां उठाई जाती हैं, तो प्रत्येक के लिए अलग-अलग प्रपत्र जमा करने होंगे; अन्यथा, आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

UKTET 2025 Answer Key: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले UKTET की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  • अब विभागीय परीक्षा/UKTET सेक्शन पर जाएं।
  • UKTET 2025 प्रोविजनल उत्तर कुंजी का लिंक देखें।
  • अब अपने संबंधित पेपर सेट की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब डाउनलोड की गई उत्तर कुंजी फाइल को सेव कर लें।

Also read IBPS PO Mains Admit Card 2025: आईबीपीएस पीओ मेंस एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी, 12 अक्टूबर को होगी परीक्षा

UK UTET 2025: न्यूनतम उत्तीर्णांक

उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 50 प्रतिशत है।

यूके टीईटी परीक्षा 2025, 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आंकलन करने के लिए आयोजित की जाती है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications