Santosh Kumar | October 2, 2025 | 04:30 PM IST | 1 min read
उम्मीदवारों को समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए। एसटीईटी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्तर पर शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जा रही है।
बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें भी स्पष्ट कर दी हैं, जो 14 अक्टूबर से शुरू होकर अक्टूबर के अंत तक चलेंगी। उम्मीदवारों को समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए। एसटीईटी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।
बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर बिहार एसटीईटी परीक्षा और एडमिट कार्ड डेट की घोषणा कर दी है। बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
बीएसईबी ने बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी और चुने गए पेपर के आधार पर अलग-अलग है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा की है कि स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2025, जो 26 सितंबर को दूसरी पाली में स्थगित कर दी गई थी, अब 12 अक्टूबर 2025 को दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार, बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 4 पूर्व निर्धारित केंद्र, बापू परीक्षा परिसर, कुम्हरार, पटना में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को उनके पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के आधार पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।