उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
Abhay Pratap Singh | April 3, 2024 | 09:52 PM IST
नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के तहत सहायक भंडारी पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड सहायक भंडारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 21 से 23 अप्रैल 2024 तक खोली जाएगी। इन पदों पर 28 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
अनारक्षित, सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एसटी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 150 रुपये फीस देना होगा। इसके अलावा उत्तराखंड के अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।
उत्तराखंड सहायक भंडारी पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Also readUKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड में हवलदार-होम गार्ड पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल आवेदन की लास्ट डेट
उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अथवा शिक्षा एवं परीक्षा परिषद उत्तराखंड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही हिंदी एवं कंप्यूटर का कार्यकारी ज्ञान भी हो। इसके अलावा किसी इंजीनियरिंग व्यवसाय में राष्ट्रीय शिशिक्षुक्ता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तराखंड के तहत सहायक भंडारी के कुल 25 पद भरे जाएंगे। जिनमें से 14 पदों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा एससी के लिए 5 पद, एसटी के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 3 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं:
उत्तराखंड सहायक भंडारी पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर देख सकते हैं।