Uttarakhand Paper Leak: उत्तराखंड भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Abhay Pratap Singh | September 21, 2025 | 11:25 AM IST | 1 min read

पुलिस के पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है जिसमें आरोपी को एक उम्मीदवार से 15,00,000 रुपए मांगते हुए सुना जा सकता है।

एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में छात्रों को पास कराने के नाम पर 12 से 15 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। जिस परीक्षा के लिए आरोपी द्वारा पैसे की मांग की गई थी, वह 21 सितंबर, 2025 को होनी है।

विशेष कार्य बल (STF) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया, “दो दिन पहले हमें सूचना मिली थी कि कुछ छात्रों से कुछ लोगों ने संपर्क किया था और उन्हें परीक्षा पास कराने का वादा किया था। पुलिस और एसटीएफ ने मामले की जांच की और पाया कि पंकज गौड़ नामक व्यक्ति ने छह छात्रों से संपर्क किया और उनसे परीक्षा में सफलता सुनिश्चित कराने के बदले 12-15 लाख रुपए की मांग की।”

Also readUKSSSC Vacancy 2025: उत्तराखंड में असिस्टेंट टीचर के 128 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू; वेतन 1,42,400 रुपए तक

एसएसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पंकज गौड़ ने बताया कि वह पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड हकम सिंह के संपर्क में था। भुल्लर ने बताया कि दोनों के खिलाफ पटेल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया और पंकज गौड़ तथा हकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें आरोपियों को एक अभ्यर्थी से 15 लाख रुपये मांगते हुए सुना जा सकता है। यह परीक्षा रविवार (21 सितंबर, 2025) को आयोजित की जानी है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “जब से राज्य में सख्त नकल-रोधी कानून लागू किया गया है, पुलिस, एसटीएफ और खुफिया इकाइयां भर्ती परीक्षाओं के दौरान अत्यधित सतर्कता बरतती हैं।”

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications