Abhay Pratap Singh | February 1, 2024 | 11:36 AM IST | 1 min read
यूकेपीएससी पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत 222 पदों पर भर्ती करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, फायर स्टेशन ऑफिसर व प्लाटून कमांडर के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा राज्य सेना में 2 वर्ष की सेवा दे चुके व एनसीसी में बी सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। वहीं, उत्तराखंड राज्य के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा व शारीरिक मानदंडों में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है। इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट से एप्लीकेशन फीस नहीं लिया जाएगा।
यूकेपीएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन शारीरिक माप परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, रिटेन एग्जाम, मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर करीब 1.42 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: