उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूल में फाइलेरिया की दवा से 28 बच्चे हुए बीमार

स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सभी बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद बच्चों को वापस भेज दिया।

यूपी के अमेठी में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान के तहत बच्चों को दवा दी गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी के अमेठी में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान के तहत बच्चों को दवा दी गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | February 28, 2024 | 10:58 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी में प्राथमिक विद्यालय (उड़वा) में फाइलेरिया के इलाज के लिए बनी दवा खाने से 28 बच्चे बीमार हो गए। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सभी बीमार बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज करते हुए उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक विद्यालय उड़वा में बच्चों को फाइलेरिया रोधी और कृमिनाशक गोलियां दी, जिसके बाद से स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकारी ने आगे बताया कि फाइलेरिया रोधी और कृमिनाशक गोलियों के सेवन से बुखार, जोड़ों में दर्द, चेहरे पर सूजन जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

Also readUP RO-ARO Exam 2024: यूपी आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा कथित अनियमितताओं की शासन स्तर पर जांच, आदेश जारी

डॉ. अंशुमान ने कहा कि फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में है। प्राथमिक विद्यालय (अमेठी) के प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान के तहत बच्चों को दवा दी जा रही है। उन्हें आज सुबह जानकारी मिली कि फाइलेरिया की दवा के सेवन के बाद कुछ बच्चों को बुखार, घुटनों और पैरों में दर्द हो रहा है।

प्रधानाध्यापक ने आगे बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा तुरंत सभी बच्चों को फुरसतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा सभी बच्चों को इलाज के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications