CSIR NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, एप्लीकेशन करेक्शन 1 जनवरी से

सीएसआईआर नेट शेड्यूल के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार कल यानी 31 दिसंबर तक सीएसआईआर नेट आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | December 30, 2024 | 07:59 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 30 दिसंबर को सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से सीएसआईआर नेट 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा एनटीए द्वारा फरवरी में आयोजित की जाएगी।

एनटीए द्वारा जारी सीएसआईआर नेट 2024 शेड्यूल के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार कल यानी 31 दिसंबर तक सीएसआईआर नेट आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए।

सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और तीसरे लिंग के लिए 325 रुपये है।

CSIR NET December 2024: सीएसआईआर नेट परीक्षा तिथि

सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन में दिए गए पात्रता मानदंडों की जांच करनी चाहिए। किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क पर कॉल कर सकते हैं या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Also readUGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CSIR NET Application: एप्लीकेशन करेक्शन 1 जनवरी से

सीएसआईआर नेट एप्लीकेशन 2024 करेक्शन विंडो उम्मीदवारों के लिए 1 जनवरी को खुलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने भरे हुए सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा।

ध्यान दें कि उम्मीदवार केवल एनटीए द्वारा निर्धारित संपादन योग्य विवरणों में ही सुधार कर पाएंगे। सीएसआईआर नेट 2024 सुधार सुविधा के लिए लिंक 2 जनवरी तक आधिकारिक पोर्टल पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा।

सीएसआईआर नेट जेआरएफ के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। लेक्चररशिप (एलएस)/असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications