HP TET Result 2024: एचपी टीईटी नवंबर रिजल्ट hpbose.org पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई), धर्मशाला द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शिक्षक के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

एचपी टीईटी नवंबर 2024 परीक्षा 16 नवंबर से 26 नवंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी टीईटी नवंबर 2024 परीक्षा 16 नवंबर से 26 नवंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | January 13, 2025 | 06:45 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) नवंबर 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एचपी टीईटी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpbose.org पर अपना आवेदन नंबर या रोल नंबर दर्ज करके एचपी टीईटी नवंबर रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपी टीईटी नवंबर 2024 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा। HP TET Result 2024 रिजल्ट में उम्मीदवार का रोल नंबर, आवेदन संख्या, जन्म तिथि, श्रेणी, उप-श्रेणी, प्राप्त अंक और योग्यता स्थिति जैसी विस्तृत जानकारी शामिल होगी।

HP TET Result 2024: स्कोरकार्ड डिटेल

  • आवेदक के नाम
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • वर्ग
  • माता-पिता का नाम
  • परीक्षा का नाम
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या
  • अंक प्राप्त किए
  • क्वालीफाइंग स्थिति

HP TET Result 2024: परीक्षा तिथियां

एचपी टीईटी नवंबर 2024 परीक्षा 16 नवंबर से 26 नवंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपी टीईटी नवंबर सेशन के लिए जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी विषयों की परीक्षा 15 नवंबर, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी विषयों की परीक्षा 17 नवंबर, टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी, लैंग्वेज टीचर टीईटी विषयों की परीक्षा 24 नवंबर, पंजाबी टीईटी एवं उर्दू टीईटी एग्जाम का आयोजन 26 नवंबर 2024 को करवाया गया था। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी।

HP TET Result 2024: परीक्षा पैटर्न

एचपी टीईटी परीक्षा पैटर्न 2024 सभी आठ पेपरों के लिए अलग-अलग है। प्रत्येक पेपर में 1 अंक के कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।

HP TET Result 2024: एचपी टेट परीक्षा वर्ष में दो बार

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की तरफ से एक वर्ष में एचपी टेट परीक्षा दो बार आयोजित की जाती है। पहले सेशन की परीक्षा जून माह में वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाती है। जो अभ्यर्थी इस सेशन की परीक्षा में सफल नहीं हो सकेंगे, वे दूसरे सेशन की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

एचपीबीओएसई की तरफ से जून 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन तिथियों के बारे में पूरी जानकारी शामिल होगी। जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर इसमें भाग ले सकेंगे।

Also read JEE Advanced 2025: आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? एलिजिबिलिटी और कटऑफ रैंक जानें

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई), धर्मशाला द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शिक्षक के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications