Sainik School Admission Test: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, 23 जनवरी तक करें आवेदन

एनटीए एआईएसएसईई 2025 पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद, उम्मीदवार 24 जनवरी, 2025 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

एनटीए ने अभी तक अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने अभी तक अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | January 13, 2025 | 06:03 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) 2025 के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र जिन्होंने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 23 जनवरी शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ के जरिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का फॉर्म भर सकते हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले सामान्य, ओबीसी (एनसीएल)/रक्षा/पूर्व सैनिक श्रेणी के छात्रों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी श्रेणी के छात्रों को 650 रुपये का भुगतान करना होगा।

AISSEE 2025: एआईएसएसईई एप्लीकेशन करेक्शन डेट

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद, उम्मीदवार 24 जनवरी, 2025 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए सुधार विंडो 26 से 28 जनवरी तक खुली रहेगी।

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देश भर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एनटीए जल्द ही एआईएसएसईई 2025 परीक्षा तिथि जारी करेगा।

Also readNTA Exams 2025 Live: जेईई मेन हॉल टिकट जल्द; नीट यूजी फॉर्म कब आएगा, सीयूईटी परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट जानें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पात्रता

कक्षा 6 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की आयु 31 मार्च, 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा VI में खुला है।

कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, छात्र की आयु 31 मार्च, 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसे किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा VIII उत्तीर्ण होना चाहिए। कक्षा 9 में छात्राओं का प्रवेश सीटों की उपलब्धता के अधीन है।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा। छात्र अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के लिए जारी ब्रोशर देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications