Abhay Pratap Singh | July 24, 2024 | 05:18 PM IST | 2 mins read
यूटीईटी 2024 पेपर-1 या पेपर-2 के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा।
नई दिल्ली: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (UTET 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आज यानी 24 जुलाई से ऑनलाइन माध्यम में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 17 अगस्त तय की गई है। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 अगस्त है।
यूटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 अगस्त से 22 अगस्त तक आवेदन सुधार विंडो खुली रहेगी। उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यूटीईटी 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक बोर्ड की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूटीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं: