UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, प्रश्न पत्र, लेटेस्ट अपडेट

Santosh Kumar | September 7, 2025 | 08:16 PM IST | 7 mins read

आयोग जल्द ही 6 और 7 सितंबर को आयोजित यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 आंसर की जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आंसर की चेक कर सकेंगे।

पीएसएससी पीईटी परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। (इमेज-करियर्स360)
पीएसएससी पीईटी परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। (इमेज-करियर्स360)

UPSSSC PET 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) का आज यानी 7 सितंबर 2025 दूसरा दिन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है। यूपीएसएससी पीईटी परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा ग्रुप बी और सी के पदों के लिए अर्हता परीक्षा है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए। यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो दिन आयोजित की गई। आयोग ने राज्य के 48 जिलों में परीक्षा आयोजित की।

UPSSSC PET Answer Key 2025: यूपी पीईटी आंसर की जल्द

अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड 2025 और वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) लाना अनिवार्य था। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

आयोग जल्द ही 6 और 7 सितंबर को आयोजित यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 आंसर की जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी पेट आंसर की 2025 की जांच कर सकेंगे।

Also readUPSSSC PET 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम 2 शिफ्ट में; जानें गाइडलाइंस, जरूरी दस्तावेज, रिपोर्टिंग टाइम

UPSSSC PET Answer Key 2025: यूपी पीईटी मर्किंग स्कीम

अभ्यर्थियों को समय-सीमा के भीतर यूपीएसएसएससी पीईटी प्रोविजनल आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को चुनौती दर्ज कराने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद, आयोग यूपीएसएसएससी पीईटी अंतिम उत्तर कुंजी और यूपीएसएसएससी पेट परिणाम 2025 जारी करेगा। उत्तर कुंजी की मदद से, उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है।

आयोग जल्द ही यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 आंसर की जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी पेट आंसर की 2025 की जांच कर सकेंगे। यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की जुड़ी हर अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर बने रहें।

September 7, 2025 | 08:16 PM IST

UPSSSC PET Answer Key 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 आंसर की जल्द?

आयोग जल्द ही यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 आंसर की जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी पेट आंसर की 2025 की जांच कर सकेंगे।

September 7, 2025 | 06:57 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की में क्या आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे?

हां, परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी पीईटी प्रोविजनल आंसर की 2025 पर शुल्क भुगतान के साथ आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा।

September 7, 2025 | 05:46 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी

यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी 2025 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने की उम्मीद है। यूपी पीईटी आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे।

September 7, 2025 | 05:00 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा समाप्त

आयोग द्वारा 7 सितंबर को दूसरी पाली के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2025 सफलतापूर्वक समाप्त करा ली गई है।

September 7, 2025 | 03:48 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम एनालिसिस 7 सितंबर शिफ्ट 1

यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम एनालिसिस (7 सितंबर, शिफ्ट 1) छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम था। वहीं, कुछ छात्रों को पेपर आसान से मध्यम लगा।

September 7, 2025 | 02:59 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी 7 सितंबर शिफ्ट 2 परीक्षा शुरू

यूपीएसएसएससी की ओर से दूसरे दिन द्वितीय पाली की पीईटी परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू कर दी गई है, जो शाम 5 बजे समाप्त होगी।

September 7, 2025 | 01:48 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी 7 सितंबर शिफ्ट 2 परीक्षा

यूपीएसएसएससी पीईटी 7 सितंबर शिफ्ट 2 परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी।

September 7, 2025 | 12:46 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी प्रोविजनल आंसर की

यूपीएसएसएससी द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित होने के कुछ सप्ताह बाद यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी जारी करने की उम्मीद है।

September 7, 2025 | 12:01 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी 7 सितंबर शिफ्ट 1 परीक्षा

यूपीएसएसएससी पीईटी 7 सितंबर शिफ्ट 1 परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त करा ली गई है। छात्रों की प्रक्रिया के आधार पर जल्द ही एनालिसिस जारी किया जाएगा।

September 7, 2025 | 10:52 AM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी आधिकारिक उत्तर कुंजी कब जारी की जाएगी?

आयोग की ओर से यूपी पीईटी उत्तर कुंजी 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है।

September 7, 2025 | 09:53 AM IST

UPSSSC PET 2025: शाहजहांपुर में 6 परीक्षा केंद्र बदले

शाहजहांपुर जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 7 अगस्त को होने वाली यूपी पीईटी के 6 परीक्षा सेंटर बदल दिए गए हैं। 6 सितंबर को छह परीक्षा केंद्रों के बाढ़ की चपेट में आने से दूसरी पाली में परीक्षार्थियों ने जाने मना करना शुरू कर दिया था। विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इन सभी केंद्रों को बदल दिया गया।

September 7, 2025 | 09:00 AM IST

UPSSSC PET 2025 Live: मार्किंग स्कीम

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

September 7, 2025 | 08:29 AM IST

UPSSSC PET 2025 Exam Live: गाइडलाइंस, रिपोर्टिंग टाइम

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र के गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, स्मार्टवॉच और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लेकर जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सिर्फ ब्लू और ब्लैक बॉल पेन ही लेकर जाने की इजाजत होगी।

September 7, 2025 | 07:21 AM IST

UPSSSC PET 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी का आज दूसरा दिन

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा का आज यानी 7 सितंबर दूसरा दिन है। पहले दिन के दोनों शिफ्ट का पेपर आसान से मध्यम स्तर का रहा है।  

September 6, 2025 | 09:51 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज परीक्षा केंद्र पर लाना होगा:

  • यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2025
  • वैधफोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पासपोर्ट आदि)
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • काला/नीला बॉलपॉइंट पेन।

September 6, 2025 | 08:56 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम शिफ्ट टाइमिंग 2025

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2025 सुबह की शिफ्ट में 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

September 6, 2025 | 07:38 PM IST

UPSSSC PET 2025 Exam Live: गाइडलाइंस, रिपोर्टिंग टाइम

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र के गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, स्मार्टवॉच और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लेकर जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सिर्फ ब्लू और ब्लैक बॉल पेन ही लेकर जाने की इजाजत होगी।

September 6, 2025 | 06:59 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: पीईटी परीक्षा दूसरी पाली संपन्न

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा की दूसरी पाली संपन्न हो चुकी है। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

September 6, 2025 | 06:24 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: पीईटी परीक्षा पैटर्न जानें

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 100 अंक होंगे। परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

September 6, 2025 | 05:12 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: मार्किंग स्कीम

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

September 6, 2025 | 02:15 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: एडमिट कार्ड के अलावा पहचान पत्र जरूरी

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक पहचान पत्र जरूर रख लें।

September 6, 2025 | 12:47 PM IST

UPSSSC PET 2025 Live: पीईटी परीक्षा पहली पाली संपन्न

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा की पहली पाली संपन्न हो चुकी है। दूसरी पाली अब दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

September 6, 2025 | 11:57 AM IST

UPSSSC PET 2025 Live: पीईटी परीक्षा पैटर्न

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 100 अंक होंगे। परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

September 6, 2025 | 10:49 AM IST

UPSSSC PET 2025 Live: राज्य के 48 जिलों में परीक्षा

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा ग्रुप बी और सी के पदों के लिए अर्हता परीक्षा है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। आयोग राज्य के 48 जिलों में परीक्षा आयोजित कर रहा है।

September 6, 2025 | 10:11 AM IST

UPSSSC PET 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा शुरू

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2025 आज यानी 6 सितंबर सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। परीक्षा 12 बजे तक चलेगी।

September 6, 2025 | 09:52 AM IST

UPSSSC PET Exam Date 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम टाइमिंग

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। आयोग प्रदेश के 48 जिलों में यह परीक्षा आयोजित कर रहा है।

September 6, 2025 | 09:35 AM IST

UPSSSC PET Exam Duration: यूपी पेट 2025 के लिए परीक्षा केंद्र पर एंट्री बंद

यूपीएसएसएससी पेट 2025 परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है। इस समय में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होते हैं।

September 6, 2025 | 09:22 AM IST

UPSSSC PET Dress Code 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी ड्रेस कोड

परीक्षार्थियों को हल्के और आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए, जैसे कि चप्पल या सैंडल जिन्हें आसानी से उतारा जा सके, तलाशी के दौरान जूते उतारने होंगे। महिलाओं के लिए सलवार सूट स्वीकार्य हैं, लेकिन धातु के आभूषण या बिंदी पहनने से बचें।

September 6, 2025 | 09:01 AM IST

UPSSSC PET Mock Test 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट मूलतः अभ्यास पत्र होते हैं जो संबंधित परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के आधार पर पूरी तरह से तैयार किए जाते हैं।

September 6, 2025 | 08:46 AM IST

UPSSSC PET Admit Card 2025 Sarkari Result: यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड जरूरी

यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि डिजिटल कॉपी या फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी, केवल मूल दस्तावेज ही मान्य होंगे।

September 6, 2025 | 08:34 AM IST

UPSSSC PET Exam Admit Card Download: यूपी पीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर UP PET Admit Card 2025 Download लिंक पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। 
  • स्क्रीन पर यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • डाउनलोड पर क्लिक करें और प्रिंट आउट लें

September 6, 2025 | 08:26 AM IST

UPSSSC PET Negative Marking: यूपीएसएसएससी पीईटी निगेटिव मार्किंग

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 (एक चौथाई) अंक काटे जाएंगे।

September 6, 2025 | 08:07 AM IST

UPSSSC PET Admit Card 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2025

उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड 2025 और वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाना होगा।

September 6, 2025 | 07:44 AM IST

UPSSSC PET 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी रिपोर्टिंग टाइम

उम्मीदवारों को अपनी शिफ्ट शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 की पहली शिफ्ट के लिए सुबह 8 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

September 6, 2025 | 07:17 AM IST

UP PET Exam 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 ग्रुप बी और सी पदों के लिए

यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा ग्रुप बी और सी के पदों के लिए अनिवार्य अर्हता परीक्षा है, जिसमें प्रदेश भर से लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

September 6, 2025 | 07:16 AM IST

UPSSSC PET 2025 Live Updates: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का पहला दिन आज

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2025 आज, 6 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications