UPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी ने असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत 1828 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन किया जारी

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 2 घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा।

यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) के 668 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) के 668 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 5, 2024 | 02:51 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर के 1828 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 20 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

यूपीएसएसएससी ने एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 निर्धारित की है। आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष तय होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री व यूपी पेट 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also readUPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी आयुर्वेदिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुल्क 25 रुपये

इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) के 668 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल) के 950 पद, ऑडिटर के 209 पद व असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।

परीक्षा का आयोजिन 2 घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर ¼ अंक काटा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत प्रति माह 29,200 रुपए से 92,300 रुपए तक का वेतन व अन्य सरकारी भत्ता का दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications