यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके पीईटी स्कोर के आधार पर की जाएगी। इसलिए इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास पीईटी स्कोर होगा।
Saurabh Pandey | March 8, 2024 | 11:38 AM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 06 विभागों में अवर अभियंता (जेई) सिविल के 2,847 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थी 07 मई से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और शुल्क जमा कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 जून 2024 निर्धारित की गई है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत माना जाएगा।
यूपीएसएसएससी जेई (सिविल) भर्ती 2024 के तहत 2847 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें अवर अभियंता (सिविल), सहायक विकास अधिकारी (सिविल) के 2819 पद सामान्य चयन और अवर अभियंता के 28 पद विशेष चयन के 2847 पद हैं। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं। आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को पीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद से अब तक विभिन्न विभागों में 10,235 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।
यूपीएसएसएससी जेई सिविल भर्ती 2024 आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को अलग से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले करना होगा।