UPSSSC Junior Analyst Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेन एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी
यूपी जूनियर एनालिस्ट मेन एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है।
Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 04:52 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर एनालिस्ट (फूड) मेन एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट (फूड) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है। वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान करने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 22 मई 2024 है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट भर्ती: आवेदन शुल्क
यूपी जूनियर एनालिस्ट (फूड) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा करनी होगी।
यूपीएसएसएससी जेए भर्ती 2023: आयु सीमा
जूनियर एनालिस्ट (खाद्य) मेन एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यूपीएसएसएससी जूनियर विश्लेषक मुख्य परीक्षा 2024: शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पेट 2023 (UPSSSC PET 2023) स्कोर कार्ड होना चाहिए।
- रसायन विज्ञान/ जीव विज्ञान/ माइक्रो साइंस/ डेयरी रसायन विज्ञान/ फूड टेक्नोलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशन/ पशु चिकित्सा विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
- अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मुख्य परीक्षा 2024: आवेदन चरण
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं:
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध 'लाइव विज्ञापन' सेक्शन पर क्लिक करें।
- फिर जूनियर एनालिस्ट अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- अब भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Junior Analyst (Food) Recruitment: कुल पद और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर एनालिस्ट (फूड) के कुल 417 पद भरे जाएंगे। जिनमें से सामान्य वर्ग के 168 पद, ईडब्ल्यूएस के 41 पद, ओबीसी के 114, एससी के 87 और एसटी वर्ग के 7 पदों को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर होगा।
अगली खबर
]HBSE Exam 2024: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी मीडियम की कॉपियों की अलग से की जाएगी पैकिंग
हरियाणा बोर्ड द्वारा परीक्षा के माध्यम से जुड़ी समस्या के कारण छात्रों को कोई असुविधा न हो इसके लिए केंद्र अधीक्षकों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होंगे, इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर लैमिनेशन न कराएं।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प