Saurabh Pandey | July 13, 2024 | 10:09 AM IST | 2 mins read
यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 अधिसूचना में कहा किया गया है कि केवल योग्य उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। पिछले साल यूपी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से जूनियर इंजीनियर (जेई) मेन्स 2024 भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण का आज यानी 13 जुलाई आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है।
यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 पंजीकरण पूरा करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई या एसबीआई ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
यूपीएसएसएससी जेई भर्ती अभियान का लक्ष्य 3,541 सामान्य चयन और 28 विशेष चयन पदों सहित कुल 4,016 जूनियर इंजीनियर रिक्तियों को भरना है। रिक्तियों का कैटेगरीवाइज विवरण देख सकते हैं।
Rajasthan HC Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट में जिला जज पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandey