UPSSSC JE Mains 2024: यूपीएसएसएससी जेई मेन्स पंजीकरण का आज आखिरी दिन, upsssc.gov.in से करें आवेदन

Saurabh Pandey | July 13, 2024 | 10:09 AM IST | 2 mins read

यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 अधिसूचना में कहा किया गया है कि केवल योग्य उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। पिछले साल यूपी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से जूनियर इंजीनियर (जेई) मेन्स 2024 भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण का आज यानी 13 जुलाई आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है।

UPSSSC JE Mains 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 पंजीकरण पूरा करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई या एसबीआई ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

UPSSSC JE Mains 2024: शैक्षणिक योग्यता

यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

UPSSSC JE Mains 2024: रिक्तियों की संख्या

यूपीएसएसएससी जेई भर्ती अभियान का लक्ष्य 3,541 सामान्य चयन और 28 विशेष चयन पदों सहित कुल 4,016 जूनियर इंजीनियर रिक्तियों को भरना है। रिक्तियों का कैटेगरीवाइज विवरण देख सकते हैं।

  • अनारक्षित - 1522 पद
  • ओबीसी - 875 पद
  • एससी - 779 पद
  • एसटी - 38 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 315 पद

Also read RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में जियोलॉजिस्ट, असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

UPSSSC JE Mains 2024: आवेदन का तरीका

  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'लाइव विज्ञापन' टैब पर क्लिक करें।
  • अब जेई के पदों पर आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म भरें और आगे बढ़ें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और विवरण जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications