आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1468 पदों को भरना है।
Santosh Kumar | April 21, 2025 | 10:37 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023 की सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपनी परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इस लेख में दी गई है।
आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1468 पदों को भरना है। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 01-परीक्षा/2023 के तहत आयोजित की जा रही है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि परीक्षा शहर पर्ची केवल उम्मीदवार के जिले के बारे में जानकारी के लिए है। यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी मुखी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
बिना वैध एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। भुगतान करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-