Abhay Pratap Singh | April 12, 2025 | 12:32 PM IST | 2 mins read
यूपीएसएसएससी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जेंडर जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) ने विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2024, सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड-3 मुख्य परीक्षा तथा विज्ञापन संख्या-06-परीक्षा/2024, सचिव श्रेणी-तीन ग्रेड-2 मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी 2025 मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और स्क्रीन पर उपलब्ध वेरीफिकेशन कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आयोग ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड-3 मुख्य परीक्षा 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि, सचिव श्रेणी-तीन ग्रेड-2 मुख्य परीक्षा का समय 13 अप्रैल, 2025 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। यूपीएसएसएससी सेक्रेटरी, असिस्टेंट स्टोर कीपर मेन एग्जाम की अवधि दो घंटे है।
यूपीएसएसएससी द्वारा सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड 3 भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से असिस्टेंट स्टोर कीपर के 199 पद और असिस्टेंट ग्रेड 3 का 1 पद शामिल है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन सचिव श्रेणी-3 ग्रेड-2 के कुल 134 पदों को भरेगा।
नोटिस में कहा गया कि, अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर वैध प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। यूपीएसएसएससी मुख्य प्रवेश पत्र के बिना अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों की मदद से उम्मीदवार सचिव और असिस्टेंट स्टोर कीपर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: