Abhay Pratap Singh | September 1, 2025 | 02:15 PM IST | 2 mins read
यूपीएसएसएससी फाइनल आंसर 2025 फाइनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसे डाउनलोड करने के लिए किसी क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति ( UPSSSC ) ने तकनीकी सहायक ग्रुप सी और जूनियर असिस्टेंट एवं असिस्टेंट लेवल-3 मुख्य परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। मेन्स एग्जाम में उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी फाइनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2024 के तहत तकनीकी सहायक ग्रुप सी मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर 16 जुलाई, 2025 तक प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद संशोधित उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूपीएसएसएससी तकनीकी सहायक ग्रुप सी 2024 मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को कराई गई थी और प्रोविजनल उत्तर कुंजी 16 जुलाई को जारी की गई थी।”
एक अन्य सूचना में कहा गया कि, “विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/2023 जूनियर सहायक, जूनियर लिपिक एवं सहायक स्तर-3 मुख्य परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक 2023 मुख्य परीक्षा 29 जून, 2025 को कराई गई थी। प्रोविजनल आंसर की 30 जून को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 3 जुलाई, 2025 तक का समय दिया गया था।”
यूपीएसएसएससी अंतिम उत्तर कुंजी 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसे डाउनलोड डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। उम्मीदवार यूपीएसएसएससी आंसर की की सहायता से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी द्वारा जूनियर सहायक ग्रुप सी 2024 भर्ती परीक्षा कुल 5,512 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। वहीं, यूपीएसएसएससी तकनीकी सहायक ग्रेड-3 परीक्षा 2023 का आयोजन कुल 3,446 पदों को भरने के लिए किया गया था।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट यूपीएसएसएससी अंतिम उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: