UPSSSC Exam City Slip 2024: यूपीएसएसएससी ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेंट एग्जाम सिटी स्लिप upsssc.gov.in पर जारी

यूपीएसएसएससी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड आयोग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड आयोग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 27, 2024 | 06:01 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यूपीएसएसएससी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से यूपीएसएसएससी ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। एग्जाम सिटी स्लिप एक प्रारंभिक दस्तावेज है।

UPSSSC Recruitment 2024: 5 जनवरी को परीक्षा

यूपीएसएसएससी ने घोषणा की है कि 529 ऑडिटर पदों और एक असिस्टेंट अकाउंटेंट पद सहित 530 रिक्तियों के चयन के लिए मुख्य परीक्षा 5 जनवरी, 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित है।

यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 05-परीक्षा/2023 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि यूपीएसएसएससी एग्जाम सिटी स्लिप केवल परीक्षा के जिले के बारे में जानकारी देती है, यह एडमिट कार्ड नहीं है।

Also readUPSSSC JA Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट के 2,702 पदों के आवेदन शुरू; आखिरी तिथि जानें

UPSSSC Exam City Slip 2024: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीएसएसएससी परीक्षा सिटी स्लिप 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • एग्जाम सिटी स्लिप 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यूपीएसएसएससी परीक्षा सिटी स्लिप 2024 डाउनलोड करें।

यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड आयोग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा। बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क के भुगतान के बाद ही मिलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications