हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
Santosh Kumar | December 27, 2024 | 04:50 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, हरियाणा में 1 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर इस संबंध में एक पोस्ट शेयर किया है।
शिक्षा विभाग ने शेयर की गई पोस्ट में लिखा है कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 16 जनवरी 2025 को फिर से खुलेंगे।
राज्य शिक्षा विभाग का यह आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, इसमें एक अपवाद भी है। इस संबंध में पंचकूला के सेकेंडरी शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने एक नोटिस जारी किया है।
नोटिस में निदेशक द्वारा कहा गया है कि सभी स्कूल आदेश का पालन सुनिश्चित करें। छुट्टियों के दौरान स्कूल के छात्रों को बोर्ड कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल के लिए शेड्यूल के अनुसार बुलाया जा सकता है।
शिक्षा विभाग ने यह नोटिस 27 दिसंबर को जारी किया है। हरियाणा में स्कूल के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही बताया गया है कि 16 जनवरी को जब स्कूल खुलेंगे तो स्कूल का समय अभी जैसा ही रहेगा।