एनडीए और एनए लिखित परीक्षा में दो पेपर मैथमेटिक्स (300 अंक) और जनरल एबिलिटी टेस्ट (600 अंक) शामिल होगा।
Abhay Pratap Singh | December 9, 2024 | 02:41 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी 2025 (UPSC NDA, NA 2025) परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले सप्ताह तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी एनडीए, एनए 2025 नोटिफिकेशन उपलब्ध कराया जाएगा।
यूपीएससी 117वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) और 155वें पाठ्यक्रम दोनों के लिए एनडीए की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में भर्ती के लिए लगभग 400 रिक्तियां भरेगा। यूपीएससी हर साल दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
आयोग के संभावित कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी एनडीए, एनए 2025 अधिसूचना 11 दिसंबर को जारी की जाएगी। आवेदन विंडो 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुली रहेगी। परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित होगी। उपरोक्त तिथियां अस्थायी होने के चलते उम्मीदवारों को आधिकारिक परीक्षा अधिसूचना की प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह अस्थायी कार्यक्रम संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 1) परीक्षा, 2025 पर भी लागू है। एनडीए और एनए के लिए दूसरी प्रवेश परीक्षा सितंबर 2025 में होनी है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को दो-स्तरीय चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (एसएसबी टेस्ट) में शामिल होना होगा। एसएसबी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटा जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: