UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, पिछले 5 वर्षों के परिणाम तिथि जानें

यूपीएससी सीएसई 2024 एग्जाम के माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएफएस सहित अन्य पदों के लिए कुल 1,056 रिक्तयों को भरा जाएगा।

यूपीएससी सीएसई मुख्य 2024 परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-ऑफिशियल वेबसाइट/ UPSC)
यूपीएससी सीएसई मुख्य 2024 परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-ऑफिशियल वेबसाइट/ UPSC)

Abhay Pratap Singh | December 8, 2024 | 06:54 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा - मुख्य 2024 (CSE Mains Exam 2024) के नतीजे घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीएसई मेन्स 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपीएससी मेन्स 2024 परीक्षा में 14,627 उम्मीदवार शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट चयन प्रक्रिया के अगले राउंड के लिए साक्षात्कार में शामिल होंगे। इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किया जाता है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,056 पदों को भरा जाएगा।

यूपीएससी सीएसई मुख्य 2024 परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। वहीं, यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 13.4 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इससे पहले, 2023 में यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट 8 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था।

Also readUPSC ESE Mains Result 2024: यूपीएससी ईएसई मेन्स रिजल्ट मार्क्स upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

यूपीएससी सीएसई 2024 फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अन्य केंद्रीय सरकारी सेवाओं के पदों पर नियुक्त किया जाता है। नवीनतम अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UPSC Civil Services Mains Exam Results 2024: पिछले 5 सालों के परिणाम तिथि

पिछले 5 सालों में यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथियों की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यावर्षपरिणाम तिथि
120238 दिसंबर, 2023
220226 दिसंबर, 2022
3202124 दिसंबर, 2021
4202016 जनवरी, 2021
5201914 जनवरी, 2020

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications