देसूरी नाल के पास सड़क हादसे में मृतक छात्राओं की पहचान प्रीति (12), आरती (13) और अनीता (14) के रूप में की गई है।
Press Trust of India | December 8, 2024 | 05:45 PM IST
नई दिल्ली: राजसमंद जिले (राजस्थान) के चारभुजा थाना क्षेत्र में रविवार (8 दिसंबर, 2024) को सुबह एक अनियंत्रित बस के पलट जाने से उसमें सवार तीन स्कूली बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 25 अन्य बच्चे घायल हो गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक (SP) मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आमेट के महात्मा गांधी स्कूल के विद्यार्थी बस से पिकनिक के लिए देसूरी (पाली) में परशुराम महादेव मंदिर जा रहे थे। बस में 62 बच्चे और 6 अध्यापक सवार थे।
उन्होंने बताया कि देसूरी नाल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार तीन लड़कियों की मौत हो गई । इस दौरान हादसे में 25 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसपी ने बताया कि, इसके अलावा बस में सवार बच्चों समेत 37 लोगों को मामूली चोटें आई थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक छात्राओं के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर मौत हो गई, जिनकी पहचान प्रीति (12), आरती (13) और अनीता (14) के रूप में की गई है।
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने दुःख जताते हुए ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव के दर्शन हेतु जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाले में हुई दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित एवं त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल बच्चों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।